लखनऊ। भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) लखनऊ ने इस बार रिकॉर्ड बनाया है। प्लेसमेंट के मामले में इसने देश के कई जाने-माने संस्थानों को पीछे छोड़ दिया है। संस्थान की तरफ से इस साल कुल 464 छात्रोंं का प्लेसमेंट हुआ है। उन्हें अलग-अलग पैकेज पर नेशनल और इंटरनेशनल कंपनियों में नौकरी मिली है। ऐसे में ये छात्र पढ़ाई खत्म करने के बाद आगे चलकर टेलीकॉम, आईटी, रिसर्च, प्रोडक्शन और मार्केटिंग सेक्टर में अपना योगदान देंगे। एक साथ इतने छात्रों के प्लेसमेंट मिलने के बाद आईआईएम लखनऊ इसे अपनी बड़ी सफलता के तौर पर देख रहा है। खास बात यह है कि सभी प्लेसमेंट हाल ही में हुए हैं। जिन कंपनियों में छात्रोंं को नौकरी मिली है, उनमें जेपी मुरुगन, अल्व्रेज एंड मार्शल, आदित्य बिड़ला ग्रुप, सिप्ला, फ्लिप्कार्ट, गोल्डमैन स्केच, हिंदुस्तान यूनीलीवर, मैके, प्रॉक्टर एंड गैम्बल, विप्रो, एशियन पेंट, एयरटेल, कोलगेट-पामोलिव, डाबर, जीएसके कंज्यूमर, पेप्सी, वोडाफोन जैसी नामचीन कंपनियां शामिल हैं।
कुछ कंपनियों ने सबसे ज्यादा छात्रों को प्लेसमेंट दिए हैं। इनमें एससेंचर, अल्व्रेज एंड मार्शल, येटिकैमे, बीसीज और कैमे कंपनियां शामिल है। ईआईएम लखनऊ के कई फार्मास्यूटिकल एंड हेल्थ के छात्रों का भी इस बार प्लेसमेंट हुआ है। इनमें सिप्ला, जीएसके फार्मा, जॉन्सन एंड जॉन्सन, नार्वोटिक्स शामिल है। इसके अलावा एशिया पैसिफिक, लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका की कुछ कंपनियों ने भी छात्रों को नौकरी दी। आईआईएम लखनऊ की मीडिया रिलेशन ऑफिसर (एमआरओ) ने अनुराधा मंजुल ने बताया कि यह संस्थान की बड़ी कामयाबी है। जिन छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है, वे मैनेजमेंट, रिसर्च और सप्लाई चेन को बरकरार रखेंगे। प्लेसमेंट ने इस बार बिजनेस स्कूलों को पीछे छोड़ दिया है।