स्पोर्ट्स

आईओए के कोषाध्यक्ष आनन्देश्वर पाण्डेय एएनओसी की बैठक में लेंगे हिस्सा

लखनऊ : एसोसिएशन ऑफ नेशनल ओलंपिक कमेटीज (एएनओसी) की आज टोक्यो (जापान) में होने वाली सामान्य सभा की बैठक में भारत की भी मजबूत मौजूदगी रहेगी। इस बैठक में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के कोषाध्यक्ष आनन्देश्वर पाण्डेय और महासचिव राजीव मेहता हिस्सा लेंगे। इस बैठक के लिए आनन्देश्वर पाण्डेय 26 नवम्बर को नई दिल्ली से टोक्यो के लिए रवाना हो गए। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के भी महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय उत्तर प्रदेश से पहले ऐसे व्यक्ति है, जो एसोसिएशन ऑफ नेशनल ओलंपिक कमेटीज (एएनओसी) की प्रतिष्ठित बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में 204 देश हिस्सा लेंगे। इस बैठक में ओलंपिक मूवमेंट को मजबूती देने सहित खेलों की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार होगा।

Related Articles

Back to top button