लखनऊस्पोर्ट्स

टी20 कारपोरेट क्रिकेट: राज व नारायण ने गियर क्लब को दिलाई जीत

लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच राज सोनकर (78 रन, 48 गेंद, आठ चौके, तीन छक्के) व नारायण मुकेश (52 रन, 48 गेंद, सात चौकेके) के अर्धशतकों से गियर क्लब ने प्रथम मसीउद्दीन स्मारक टी20 कारपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में नदीम क्रिकेट अकादमी को सात रन से हराया।
आरबीटी स्टेडियम पर गियर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 161 रन बनाए। नदीम क्रिकेट अकादमी से साद खान व शरीफ ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में नदीम अकादमी निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 154 रन ही बना सका। शरीफ (56 रन, 29 गेंद, 4 चौके, चार छक्के) व साद खान (33 रन, 34 गेंद, 3 चौके, एक छक्का) ने कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। गियर क्लब से जितेंद्र कुमार व राज पाण्डेय ने दो-दो विकेट चटकाए।
ड्रीम चिल्ड्रन सोसायटी ने इमरान अकादमी को 41 रन से दी मात
आरबीटी स्टेडियम पर टूर्नामेंट के दूसरे मैच में ड्रीम चिल्ड्रन सोसायटी ने इमरान क्रिकेट अकादमी को 41 रन से हराया। ड्रीम चिल्ड्रन सोसायटी के देर से आने के चलते 18 ओवर खेलने को मिले जिसमें टीम ने सात विकेट गंवाकर 129 रन बनाए। स्पर्श त्यागी ने 40, दीपक ने नाबाद 24 व सिद्धांत रांज ने 21 रन बनाए। इमरान क्रिकेट अकादमी से विपिन यादव ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में इमरान क्रिकेट अकादमी निर्धारित ओवर में सात विकेट गंवाकर 88 रन ही बना सकी। शहंशाह (नाबाद 22) ने सर्वाधिक रन बनाए। ड्रीम चिल्ड्रन सोसायटी से मनीष व प्रकाश तिवारी ने दो-दो विकेट चटकाए।

दो दिवसीय क्रिकेट सीरीजः वीपी फाउंडेशन पारी व 23 रन से विजयी

लखनऊ। वीपी फाउंडेशन ने प्रथम केबी लाल स्मारक दो दिवसीय क्रिकेट सीरीज के मैच में दूसरे एकलव्य स्पोर्ट्स प्रमोशन को पारी व 23 रन से हराया। एनईआर स्टेडियम पर पहली पारी में वीपी फाउंडेशन ने 212 रन बना जिसके जवाब में एकलव्य स्पोर्ट्स प्रमोशन 53 रन ही बना सका। जवाब में एकलव्य स्पोर्ट्स प्रमोशन ने दूसरी पारी में फालोआन खेलते हुए 29.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 136 रन बनाए। टीम से आर्यन क्षितिज ने 63 व आदिल पाशा ने नाबाद 44 रन बनाए। वीपी फाउंडेशन से अर्जुन यादव  व मनमथ तिवारी ने तीन-तीन जबकि शुभम पाल ने दो विकेट चटकाए।

Related Articles

Back to top button