लखनऊ

आईजी ने किया बाल मेला एवं आर्ट क्राफ्ट प्रदर्शनी का उद्घाटन

लखनऊ : नवयुग रेडियन्स का शैक्षणिक वातावरण एकाएक बाल उमंगो की स्वर लहरी से गूँज उठा। नवयुग रेडियन्स सीनियर सेकेन्ड्री स्कूलए राजेन्द्र नगर, लखनऊ के प्रांगण में विभिन्न गतिविधियों से गुज्जित रहा। शनिवार को बाल मेला तथा कला एवं हस्त कला प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि सुजीत पाण्डेय आईपीएस, आईजी लखनऊ द्वारा विद्यालय प्रबन्धक सुधीर एस. हलवासिया, पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता, प्रधानाचार्या बी. सिंह एवं प्रबन्ध समिति के अन्य गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में किया गया।

विद्यालय ने प्रदर्शनी के विषय के रूप में रिवाईविंग इण्डिया नामक विषय को चुना जो अत्यन्त दिलचस्प एवं प्रासंगिक रहा। छात्राओं ने इसी विषय पर आधारित माॅडल्स एवं कलाकृतियां दर्शकों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहीए जो निःसंदेह उनके बुद्धि पाटवए कला-कौशल एवं अदभुत अन्वेषक शक्ति की परिचायक थी।

Related Articles

Back to top button