व्यापार

आईटीसी फार्मलैंड ब्रांड नाम से बेचेगी ताजे फल और सब्जियां

नई दिल्ली (एजेंसी)। उपभोक्ता वस्तुओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली प्रमुख कंपनी आईटीसी ने फार्मलैंड ब्रांड के तहत ताजे फल एवं सब्जियां बेचने की घोषणा की है। कंपनी ने इसके तहत अभी भारतीय बाजार में कम शुगर वाले आलू, प्राकृतिक एंटीऑक्सीडेंट आलू, बेबी पोटैटो और फ्रेंच फ्राई आलू की पेशकश की है।

आईटीसी फार्मलैंड ब्रांड नाम से बेचेगी ताजे फल और सब्जियां

आईटीसी कृषि कारोबार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के ग्रुप प्रमुख एस. शिवकुमार ने इस ब्रांड को लांच करते हुए कहा कि ताजे फल एवं सब्जियां उपभोक्ताओं की खाद्य जरूरतों का अहम हिस्सा हैं। यह आईटीसी के फार्म-टू-फॉर्क वैल्यू चेन से जुड़े किसानों को अतिरिक्त आय देने की अहम कड़ी भी हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं तक श्रेष्ठ गुणवत्ता वाले, सुरक्षित, स्वच्छ और पोषणयुक्त उत्पाद पहुंचाने की आईटीसी की प्रतिबद्धता के अनुरूप ही फार्मलैंड को भी उपभोक्ताओं तक सुरक्षित और पोषण से युक्त आलू पहुंचाने के हिसाब से तैयार किया गया है। यह वर्षों के शोध एवं किसानों के साथ काम के अनुभव का परिणाम है।

Related Articles

Back to top button