व्यापार

30 हजार लूट की एफआईआर ने खोला 1.75 करोड़ के सोने की तस्करी का राज

जयपुर : राजस्थान के नीमकाथाना सीकर में तस्करी का पांच किलो सोना लूटने के मामले की जांच एयरपोर्ट से लेकर खाड़ी देश तक होगी। पुलिस ने रविवार को सउदी अरब से सोना लेकर आने वाले बीदासर निवासी वली मोहम्मद और इरफान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ करने के साथ लूटा गया शेष सोना बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने लूट के मामले में शामिल तीन अन्य आरोपितों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया। अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि वली मोहम्मद और इरफान को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। दोनों सउदी अरब में टाइल्स लगाने का कार्य करते समय है। इनके टिकट एक ही दिन सउदी अरब में गनी मोहम्मद ने बनवाए थे। इन्हें पैकेट में सोना होने की जानकारी थी। साथ ही लुटेरों से भी ये सम्पर्क में रहे। ऐसे में लूट की वारदात में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पांच किलो सोना लूट के इस मामले में लूट के शिकार लोगों ने पुलिस की बजाय अपराधियों पर विश्वास दिखाया। यहीं से पुलिस को मामले में लाइन मिल गई। बाद में कडिय़ां जोडकऱ पुलिस लूटेरों तक पहुंची। हालांकि वारदात के दौरान दो गाडिय़ों में सवार होकर लुटेरों के आने की जानकारी मिल गई। लेकिन वारदात के शिकार शेरानी आबाद निवासी सुल्तान खां ने पुलिस को महज 30 हजार रुपए व घरेलु सामान लूटकर ले जाने का मामला दर्ज करवाया। लुटेरों ने लूटी गई स्कार्पियों गाड़ी को भी कूछ दूर जाने के बाद छोड़ दिया था। ऐसे में वारदात पुलिस के शक के घेरे में आ गई। इस बीच लूट के शिकार लोगों ने नागौर क्षेत्र के अपराधियों से सम्पर्क कर लूट का सोना दिलवाने का आग्रह किया। यह जानकारी पुलिस के पास आ गई और मामले की जांच आगे बढ़ गई। सोना लूट की वारदात सामने आने पर पुलिस ने दिल्ली से नीमकाथाना तक के टोल नाकों से गाड़ी के फुटेज लिए तो हर नाके पर लुटेरों की ब्रेजा कार खड़ी नजर आई। ऐसे में पुलिस ने ब्रेजा कार को जांच का आधार बनाकर जांच शुरू की, जिसके आधार पर पुलिस लुटेरों तक पहुंच गई। पुलिस की टीम अब दिल्ली एयरपोर्ट पर जाकर वहां के फुटेज के आधार पर मिलीभगत की जांच करेगी।

Related Articles

Back to top button