व्यापार

मजबूती के साथ खुले बाजार

सेंसेक्स में 120 अंक की तेजी, निफ्टी 10500 के स्तर पर

मुंबई (एजेंसी)। वै‎श्विक बाजारों से ‎मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार के कारोबारी ‎दिन बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है। निफ्टी 10500 के ऊपर पहुंचा है, तो सेंसेक्स में 120 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.7 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।

मजबूती के साथ खुले बाजार

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक मजबूत हुआ है। ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी आई है। हालांकि बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,513 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 120 अंक की तेजी के साथ 33,968 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 32 अंक उछलकर 10,510 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में ल्यूपिन, पावर ग्रिड, एलएंडटी, अदानी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एसबीआई और एनटीपीसी 1.4-0.8 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में विप्रो, आईसीआईसीआई बैंक, गेल और हिंडाल्को 0.9-0.25 फीसदी तक गिरे हैं।मिडकैप शेयरों में रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस कैपिटल, बजाज होल्डिंग्स, वॉकहार्ट और रिलायंस पावर 21.6-3.3 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में ब्लू डार्ट, अपोलो हॉस्पिटल्स, ग्लैक्सो कंज्यूमर, यूनाइटेड ब्रुअरीज और जेएसडब्ल्यू स्टील 0.7-0.1 फीसदी तक लुढ़के हैं। लकैप शेयरों में फिनोटेक्स केम, फ्लेक्सीटफ इंटरनेशनल, आईएफसीआई, जेपी इंफ्रा और ड्रेजिंग कॉर्प 16.2-9.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में ओके प्ले, ओरिएंटल वीनियर, केलटन टेक, एडलैब्स एंटरटेनमेंट और गुजरात बोरोसिल 4-2 फीसदी तक टूटे हैं।

Related Articles

Back to top button