व्यापार

आईफोन 6s, 6s प्लस लॉन्च से पहले ही स्मगलिंग के जरिए भारत पहुंचे

iphone-6S-gold_mediumनई दिल्ली (4 सितंबर): ऐपल के आईफोन 6एस और 6एस प्लस के भारत में इस महीने लॉन्च होने से पहले 182 आईफोनों के साथ सात युवकों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे पर पकड़ा गया।

अधिकारियों ने बताया कि इन फोनों को युवकों से जब्त कर लिया गया है। ये सभी 19-20 साल के युवक हैं। वह यहां सिंगापुर और हांगकांग से अलग-अलग विमानों में आए थे। गुप्त सूचना के आधार पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने उन्हें रोका और उनके पास से फोन बरामद किए।

हवाईअडडे पर अतिरिक्त सीमाशुल्क आयुक्त विनायक आजाद ने बताया, उन सभी के सामान में से आईफोन 6एस और 6एस प्लस बरामद हुए हैं। हमने उनके पास से 182 फोन बरामद किए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि उनमें से कुछ लड़कों ने रिश्वत लेने का भी प्रलोभन दिया ताकि इन फोनों की तस्करी की जा सके। प्पल कंपनी के यह दोनों फोनों की 16 अक्तूबर से भारत में बिक्री शुरू होगी।

Related Articles

Back to top button