व्यापार

व्हाइट वस्टिंगहाउस एसपीपीएल के साथ भारतीय उपभोक्ता बाजार में

नई दिल्ली : अमेरिकी उपभोक्ता उत्पाद कंपनी व्हाइट वेस्टिंगहाउस ने भारतीय विनिर्मता कंपनी सुपर प्लास्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (एसपीपीएल) के साथ मिलकर भारत में वाशिंग मशीन लाँच करने की घोषणा की है। एसपीपीएल वाशिंग मशीन विनिर्माण के लिए नोएडा में संयंत्र पर 300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी ने आज यहां यह घोषणा करते हुये कहा कि सात किलोग्राम, आठ किलोग्राम और 9 किलोग्राम श्रेणी में वाशिंग मशीन लाँच किये जायेंगे, जिसकी शुरूआती कीमत 7499 रुपये होगी और यह सिर्फ ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन पर उपलब्ध होगा। कंपनी ने कहा कि व्हाइट वेस्टिंगहाउस अमेरिकी कंपनी वेस्टिंगहाउस इलेक्ट्रिक कार्पाेशेन का ट्रेडमार्क का उपयोग करती है यह कंपनी दुनिया के 45 देशों में अपने उत्पाद बेच रही है।

Related Articles

Back to top button