आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2017 में शनिवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने एक साथ दो रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. इस वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में रिकॉर्डों की झड़ी लगाने वाली मिताली राज न्यूजीलैंड के खिलाफ 109 रन बनाते ही महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई हैं.
मिताली राज ने इस कैलेंडर ईयर में 10 बार 50+ स्कोर बनाया है, इसी के साथ ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पैरी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है, जिन्होंने पिछले साल 9 बार 50+ स्कोर बनाया था. मिताली राज ने इस साल वनडे क्रिकेट में 70*, 64 ,73*, 51*, 54, 62* ,71, 46 ,8, 53, 0 ,69 और 109 रनों की पारियां खेली हैं.
महिला वनडे क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
10 मिताली राज 2017
9 एलिसे पैरी 2016
8 डेबी होकले (2+6) 1997
8 दीप्ति शर्मा (1+7) 2017
वर्ल्ड कप में पूरे किए 1000 रन
इसके अलावा मिताली राज आईसीसी महिला विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाली पांचवीं बल्लेबाज भी बन गईं हैं. अब क केवल पांच बल्लेबाज ही महिला विश्व कप में 1000 रन का आंकड़ा छू पाई हैं, जिसमें न्यूजीलैंड की डेबी हेकले (1501), इंग्लैंड की जेनेट ब्रिटिन (1299), चार्लोट एडवर्ड्स (1231) और ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (1151) शामिल हैं.