अजब-गजबउत्तर प्रदेशफीचर्ड

आगरा मेडिकल कालेज में आपदा प्रभावितों से मिले मुख्यमंत्री योगी


आगरा : आगरा पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज आपदा के दौरान घायलों का हाल जाना। मुख्यमंत्री ने आज आगरा के एसएन मेडिकल कालेज का रुख किया। आज आगरा में तूफान प्रभावित गांवों का निरीक्षण और बैठकों के बाद सीएम योगी कानपुर के एसएन मेडिकल कालेज में योगी आदित्यनाथ ने बीते बुधवार को आंधी व तूफान से घायलों से भेंट की। उन्होंने इन सभी के इलाज की प्रगति के बारे में डॉक्टर्स से पूछा, इसके साथ ही इनके श्रेष्ठ इलाज का आदेश भी दिया। योगी आदित्यनाथ ने हर वार्ड में भर्ती घायलों के साथ ही उनके तीमारदारों से भी पूछताछ की। घायलों से मुलाकात के साथ अस्पताल की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया। इसके बाद उनका राहत कार्य की समीक्षा करने का कार्यक्रम भी है। उन्होंने एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कुल 21 मरीजों से सभी से बारी-बारी से हालचाल पूछा। इसके साथ ही उनके इलाज के बारे में जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज में चादर गंदी मिलने पर सीएम योगी ने सम्बंधित अधिकारीयों को फटकार लगाई। यहां से वे खैरागढ़ के बुडेरा का हवाई सर्वे करने के बाद शाहवेद और फतेहाबाद भी जाएंगे। जहां तूफान से दो बच्चों की नरेंद्र और संजना की मौत हो गई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि तूफान से प्रभावित लोगों की हर ससंभव मदद की जाएगी। घायलों के इलाज में किसी तरह की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। सीएम ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी तरह की कमी न रहने पाए। मेडिकल कालेज के चिकित्सकों को बता दिया जाए कि इस काम को शीर्ष प्राथमिकता से लें। आगरा समेत कई प्रदेश के कई जिले में आंधी-तूफान से हुई जानमाल की भारी क्षति के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक दौरा बीच में ही छोड़कर कल देर शाम आगरा पहुंचे। आगरा में तूफान से प्रभावित गांवों का दौरान करने पहुंचे सीएम ने सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम किया। इसके बाद आज सुबह ही मेडिकल कालेज पहुंचे। उनका दिन में शहर के सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने का कार्यक्रम है। योगी के हवाई सर्वेक्षण कार्यक्रम के चलते बीटी देर रात तक खैरागढ़ और फतेहाबाद में रात भर हेलीपैड बनाने का कार्य चला। गौरतलब है कि बुधवार को आए तूफान में सूबे में 73 लोगों की मौत हुई है जबकि 91 लोग घायल हैं। इस तूफान में सबसे ज्यादा प्रभावित आगरा मंडल ही है। यहां 43 लोगों की जान गई है जबकि 51 घायल हैं।

Related Articles

Back to top button