आगामी चुनाव में सपा उम्मीदवारों के चयन पर मुहर लगाएंगे मुलायम
लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को आयोजित हुई समाजवादी पार्टी की संसदीय बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में आगामी 2017 के विधानसभा चुनाव में लडऩे की रणनीति के साथ-साथ सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के अलावा पंचायत चुनावों को लेकर भी फैसला किया गया। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में 168 सीटों पर सपा प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे। साल 2012 में यूपी में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान 168 सीटों पर पराजय का स्वाद चख चुकी सपा इस बार कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती है। मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संसदीय बोर्ड की बैठक सीएम अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पूरे प्रदेश में पार्टी की तरफ से प्रायोजित साइकिल यात्रा को लेकर चर्चा की गई। चर्चा में सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं की सराहना भी की गई। साइकिल यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ कार्यकर्ता बहुत ही जोश से जुटे रहे। करीब साढ़े तीन सालों में चुनाव घोषणा पत्र के लगभग सभी वादे पूरे करने को लेकर सरकार की भी सराहना की गई।संसदीय बोर्ड की बैठक में पंचायतों के त्रिस्तरीय चुनावों पर भी चर्चा हुई। इन चुनावों को महत्वपूर्ण मानते हुए पार्टी की तरफ से शीघ्र रणनीति घोषित करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा साल 2012 के विस चुनाव में 168 सीटों पर मिली पराजय को देखते हुए इन सीटों पर प्रत्याशी तय करने का अधिकार सपा सुप्रीमों मुलायम सिंह यादव को दिया गया। पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर चयन समिति द्वारा सम्भावित प्रत्याशियों का चयन कर बनी सूची बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत की गई थी, लेकिन सर्वसम्मति से प्रत्याशी के चयन का अधिकार सपा सुप्रीमों को दिया गया है।बैठक में जिन आठ जिलों में साइकिल यात्रा अभी कांवड यात्रा के चलते नहीं निकाली गई है, वहां 17 अगस्त से साइकिल यात्रा को शुरू करने का निर्णय लिया गया। इन क्षेत्रों में पार्टी और सरकार की उपलब्धियों के जोर-शोर से प्रचार करने पर सहमति बनी है।