आजमगढ़ में मार्च तक पूरे होंगे प्रस्तावित काम: शिवपाल
आजमगढ़: प्रदेश की कबीना मंत्री शिवपाल यादव बुधवार को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ पहुंचे। वहां उन्होंने कहा कि जिला विकास से अछूता नहीं रहेगा। मार्च तक जिले की सभी सड़कें, नहरें, पुलों और बाढ़ आने वाले इलाके चिन्हित कर लिए गए हैं। इन सभी पर कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा और मार्च तक पूरे हो जाएंगे। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। महाराष्ट्र सपा प्रदेश अध्यक्ष अबु आसिम के पैतृक गांव मंजीरपट्टी स्थित उनके आवास पर हेलीकाप्टर से पहुंचे काबिना मंत्री शिवपाल यादव ने अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिले की नहरें, सड़कें, पुल और बाढ़ वाले इलाकों को चिन्हित कर लिया गया है। जिले में पड़ने वाले राष्ट्रीय राज्यमार्ग, एमडीआर, ओडीआर सभी पर कार्य तेजी से चलाया जा रहा है।