मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सपा कार्यालय में यूपी के लिए घोषणापत्र जारी किया। इस कार्यक्रम में संरक्षक मुलायम सिंह को भी शामिल होना था लेकिन वह नहीं आए। बता दें कि मंच पर आजम खां, किरनमय नंदा, डिंपल यादव, रामू वालिया, राजेंद्र चौधरी सहित ज्यादातर बड़े नेता मौजूद रहे लेकिन हर कोई मुलायम के न पहुंचने की चर्चा करता दिखा।
भले ही सबके सामने सबकुछ ठीक होने की बात कही जा रही हो लेकिन कार्यक्रम में शिवपाल और मुलायम सिंह की गैरमौजूदगी से पार्टी और परिवार में अभी भी सबकुछ ठीक न हो पाने की भी चर्चा रही। वहीं अखिलेश ने भी सामान्य दिखने की कोशिश की लेकिन उनमें पहले की तरह जोश नहीं दिखा।बता दें कि अखिलेश पहुंचे इसके बाद जब मुलायम के न आने की खबर आई तो अाजम खां मुलायम सिंह को मनाने भी गए। उनका इंतजार किया गया लेकिन उनके न पहुंचने पर अखिलेश ने अकेले ही घोषणापत्र पढ़ा।
घोषणा से पहले अखिलेश ने कहा, जो घोषणापत्र 2012 में नेता जी और वरिष्ट नेताओं ने रखा था उसे समाजवादी पार्टी ने पूरा किया। अखिलेश ने कहा, संकल्प के साथ घोषणापत्र रख रहा हूं कि इसे पूरा करूंगा। उन्होंने ये भी कहा कि नेताजी के आशीर्वाद से मैं कम उम्र में मुख्यमंत्री बना। साथ ही कार्यकर्ताओं से भी कहा, नेताजी ने अगर हम पर विश्वास किया है तो एक बार और सरकार बनाकर हमें उनका भरोसा पूरा करना चाहिए।अखिलेश बीच-बीच में मुलायम सिंह को याद भी करते रहे और कई बार नेताजी का आशीर्वाद होने का जिक्र भी किया।
Back to top button