फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में मचा बवाल, कपिल सिब्बल राहुल गांधी पर भड़के

नई दिल्ली : सीडब्ल्यूसी (कांग्रेस वर्किंग कमेटी) की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस (Video conference) के जरिए जारी है। इस बैठक में नेतृत्व क सवाल पर खुलकर बात हो रही है। बैठक में ओल्ड गार्ड बनाम यंग गार्ड की लड़ाई तेज देखने को मिल रही है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक में आरोप लगाया है कि जिन्होंने इस वक्त चिट्ठी लिखी है वो भारतीय जनता पार्टी (BJP) से मिले हुए हैं। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर खफा हो गए।

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बैठक के दौरान ही ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि राहुल गांधी कह रहे हैं हम भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं। मैंने राजस्थान हाईकोर्ट में कांग्रेस पार्टी का सही पक्ष रखा, मणिपुर में पार्टी को बचाया। पिछले 30 साल में ऐसा कोई बयान नहीं दिया जो किसी भी मसले पर भारतीय जनता पार्टी को फायदा पहुंचाए। फिर भी कहा जा रहा है कि हम भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं। वहीं, बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर वह किसी भी तरह से भाजपा से मिले हुए हैं, तो वह अपना इस्तीफा दे देंगे।

आजाद ने कहा कि चिट्ठी लिखने की वजह कांग्रेस की कार्यसमिति थी। चिट्ठी में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़े किए गए और कहा गया कि इस वक्त एक ऐसे अध्यक्ष की मांग है कि जो पूर्ण रूप से पार्टी को वक्त दे सके। गौरतलब है कि कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद उन 23 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी से पहले चिट्ठी लिखी थी। इस बैठक में इस चिट्ठी को लेकर काफी विवाद हुआ, सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी। हालांकि, कई वरिष्ठ नेताओं ने ऐसा करने से इनकार किया। साथ ही चिट्ठी लिखने वालों पर राहुल गांधी जमकर बरसे और उन्होंने इसकी टाइमिंग पर सवाल खड़े कर दिए।

कार्यसमिति की बैठक में मनमोहन सिंह, प्रियंका गांधी वाड्रा, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amrindar Singh) सहित कांग्रेस के नेता कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में शामिल हुए हैं। इधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) भी शामिल हुए हैं। यह बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रही है। कांग्रेस का नया अध्यक्ष (President) कौन होगा, यह वक्त तय करेगा।

Related Articles

Back to top button