टॉप न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

आज फिलिस्तीन में हैं पीएम मोदी, ये है उनका पूरा कार्यक्रम

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को फिलिस्तीन पहुंचेंगे. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की फिलिस्तीन की यह पहली यात्रा होगी. अपनी फिलिस्तीन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ एक बैठक करेंगे, जो पिछले साल मई में भारत आए थे और जिस दौरान मोदी ने उन्हें फिलिस्तीनी उद्देश्यों के प्रति भारत के समर्थन का एक बार फिर से भरोसा दिलाया था. विदेश मंत्रालय के अनुसार, यात्रा के दौरान पीएम ‘परस्पर हित के विषयों पर’ इन देशों के नेतृत्व के साथ वार्ता करेंगे’.आज फिलिस्तीन में हैं पीएम मोदी, ये है उनका पूरा कार्यक्रम

ये है पूरा कार्यक्रम

  • भारतीय समयानुसार पीएम मोदी शनिवार दोपहर 1.20 बजे वह फिलीस्तीन की राजधानी रामाल्लाह पहुंचेंगे. 
  • दोपहर 1.25 बजे फिलीस्तीन के पूर्व राष्ट्रपति यासिर अराफात के मकबरे पर पीएम श्रद्धांजलि देंगे.
  • इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यासिर अराफात पर बने संग्रहालय जाएंगे.
  • दोपहर 2.15 बजे पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
  • दोपहर 2.30 बजे फिलिस्तीन के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास के साथ पीएम मोदी बैठक करेंगे.
  • दिन में 3.13 बजे दोनों नेता साथ में लंच करेंगे.
  • शाम 4.10 बजे दोनों देशों के बीच समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे.
  • इसके बाद दोनों देशों की संयुक्त प्रेसवार्ता.
  • इसके बाद प्रधानमंत्री ओमान के लिए रवाना हो जाएंगे.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिलिस्तीन दौरे को राष्ट्रपति मोहम्मद अब्बास ने ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण बताया है. माना जा रहा है कि पीएम मोदी से राष्ट्रपति अब्बास एशिया शांति प्रक्रिया में भारत की भूमिका के बारे में भी चर्चा करेंगे. एक इंटरव्यू में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास ने इस दौरे का जिक्र करते हुए कहा था कि हम प्रधानमंत्री मोदी की ऐतिहासिक यात्रा का उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं. उनकी यात्रा इस बात का प्रतीक है कि फिलिस्तीन और भारत के लोगों के बीच आपसी रिश्ते कितने मजबूत हैं.
     

Related Articles

Back to top button