आज सबसे बड़ी गैस परियोजना की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी, 124 जिलों को होगा फ़ायदा
इस परियोजना से भारत के 35 फीसदी भौगोलिक क्षेत्र में बसी हुई लगभग 50 प्रतिशत जनसंख्या ईंधन के तौर पर सीएनजी और पीएनजी का इस्तेमाल कर सकेगी। आज शाम को चार बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 14 राज्यों के 124 जिलों में फैले हुए 50 भौगोलिक क्षेत्रों में सीजीडी से जुड़ी बोलियों के 10वें दौर का शुभांरभ भी करेंगे।
गेल के प्रवक्ता ने बताया कि 10वें चरण में देश के 50 जगहों में गैस वितरण व्यवस्था के लिए लगने वाली बोली की आज शुरुआत होगी। इन 50 जगहों में देवघर, जमुई और शेखपुरा भी शामिल हैं। बोली की प्रक्रिया खत्म होते ही फरवरी के पहले हफ्ते के आसपास इन सभी शहरों में घरेलू और वाणिज्यिक उपयोग के लिए गैस की आपूर्ति शुरू हो जाएगी।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि बिहार और झारखंड के इन खनन वाले क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति किए जाने से स्थानीय अर्थव्यवस्था के विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि घरेलू, वाणिज्यिक और परिवहन क्षेत्रों को गैस आपूर्ति में शामिल किया जाएगा। इससे बहुत बड़ी संख्या में लोगों को अपने विभिन्न कार्यों के लिए स्वच्छ और सस्ता ईंधन मिलेगा जो इस्तेमाल में भी सुविधाजनक होगा।