राज्य

आज से फिर चलेगी अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे (Indian Railways) के पश्चिम रेलवे जोन ने 3 जुलाई से ट्रेन नंबर 02953 मुंबई सेंट्रल से हजरत निजामुद्दीन अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा बहाल करने का फैसला किया है. इसी तरह ट्रेन नंबर 02954 एच. निजामुद्दीन-मुंबई सेंट्रल-अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल 4 जुलाई से बहाल की जाएगी.

रेलवे ने आज से ट्रेन संख्या 01221 / 01222 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन राजधानी स्पेशल की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का फैसला किया है, जो अब सप्ताह में 4 बार से प्रतिदिन चलाई जाएगी. 01221 CSMT-Hazrat Nizamuddin स्पेशल 1 जुलाई से रोजाना चलेगी जबकि 01222 Hazrat Nizamuddin-CSMT स्पेशल 2 जुलाई से रोजाना चलेगी.

विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जा सकते हैं. गौरतलब है कि इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही चढ़ने की अनुमति होगी. पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर COVID-19 से संबंधित सभी मानदंडों, एसओपी का पालन करें.

प्रवासी मजदूरों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने जून में 660 और ट्रेनें जोड़ी हैं. पूर्व-कोविड समय के दौरान, औसतन लगभग 1,768 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें प्रतिदिन चल रही थीं. भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 48,786 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 61,588 लोग डिस्चार्ज हुए.

Related Articles

Back to top button