टॉप न्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

आतंकवाद-घुसपैठ का अंत चाहता है भारत : राजनाथ

rajnath1

दस्तक टाइम्स/एजेंसी

जम्मू। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि बेहतर रिश्तों के लिए पड़ोसियों को आतंकवाद, घुसपैठ और सीमा के अतिक्रमण को रोक देना चाहिए। सिंह ने सांबा जिले के कगवाल क्षेत्र में आईटीबीपी की 47वीं बटालियन के मुख्यालय के उद्घाटन के बाद भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से ही अपने सभी पड़ोसी देशों से अच्छे रिश्ते चाहता रहा है। सिंह ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन से साफ कहा कि सीमा विवाद समेत सभी मुद्दों को निपटाना द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के लिए जरूरी है।’’
उन्होंने कहा कि आईटीबीपी न सिर्फ देश की सीमाओं की रक्षा कर रहा है बल्कि अफगानिस्तान जैसे देशों में भारत की संपत्ति की हिफाजत भी कर रहा है। उन्होंने बीते साल अफगानिस्तान के हेरात में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर आतंकी हमले को विफल करने के लिए आईटीबीपी की सराहना की। आईटीबीपी चीन से लगी 3488 किलोमीटर लंबी सीमा की निगरानी करता है। सिंह ने कहा कि इस इलाके में सड़क संपर्क और संचार संपर्क के कुछ मुद्दे हैं जिन पर गृह मंत्रालय काम कर रहा है। गृहमंत्री ने जम्मू क्षेत्र में भारत और पाकिस्तान के बीच अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ आईटीबीपी की तैनाती से जुड़ी खबरों का परोक्ष रूप से खंडन किया। सिंह ने आईटीबीपी की 47वीं बटालियन के मुख्यालय के उद्घाटन के दौरान कहा, ‘‘भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) लद्दाख क्षेत्र में भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तैनात है। आईटीबीपी हिमालय की गोद की रक्षा करती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में हिमालय की गोद तक पहुंचने के लिए कठुआ से प्रवेश किया जाता है, जहां आईटीबीपी एलएसी की सुरक्षा में तैनात है। हिमालय तक पहुंचने के लिए इसके प्रवेश द्वार पर आईटीबीपी की बटालियन की तैनाती जरूरी है।’’ इस उद्घाटन समारोह में जम्मू एवं कश्मीर के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह और आईटीबीपी और बीएसएफ के महानिदेशक मौजूद थे। राजनाथ सिंह जम्मू एवं कश्मीर की तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार सुबह जम्मू पहुंचे। वह जम्मू एवं कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा की स्थिति और जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों का जायजा लेंगे।

Related Articles

Back to top button