टॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में 11 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त, आतंकी सैयद सलाउद्दीन के दो बेटों के खिलाफ भी कार्रवाई

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में बड़ी कार्रवाई हुई है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन के 11 सरकारी अधिकारियों को आतंकियों से संबंध रखने के आरोप में बर्खास्त किया गया है. सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी. आतंकी सैयद सलाउद्दीन के दो बेटों को भी बर्खास्त किया गया है.

सूत्रों ने बताया कि जिन 11 सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है उसमें चार अनंतनाग, तीन बडगाम और एक-एक बारामुला, श्रीनगर, पुलवामा और कुपवाड़ा से हैं. 11 में से चार एजुकेशन डिपार्टमेंट, दो जम्मू-कश्मीर पुलिस और एक-एक कृषि, स्किल डेवलपमेंट, बिजली, एसकेआईएमएस और स्वास्थ्य विभाग में काम करते थे.

सूत्रों ने ये भी बताया कि आतंकी संबंधों के लिए बर्खास्त किए गए 11 जम्मू-कश्मीर के सरकारी कर्मचारियों में अनंतनाग के दो शिक्षक राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए और दो पुलिस कांस्टेबल शामिल हैं जिन्होंने आतंकवादियों को आंतरिक जानकारी प्रदान करने में सहायता की.

Related Articles

Back to top button