स्पोर्ट्स

आत्मविश्वास के साथ बढ़त बनाने उतरेगा भारत

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
virat-kohli_mराजकोट: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर चुकी भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में अपने तीसरे मुकाबले में जीत के साथ बढ़त और हौंसले मजबूत करने के इरादे से उतरेगी। ट्वंटी 20 सीरीज 0-2 से गंवाने और फिर वनडे सीरीज का पहला मैच हारने के कारण आलोचनाओं से घिरी टीम इंडिया इंदौर वनडे में जीत के साथ पटरी पर लौट आई और साथ ही इस जीत ने उसके हौंसलों को भी मजबूत किया है। अपने घरेलू मैदान पर लगातार हार से टीम का जो मनोबल कमजोर हुआ था उसे 22 रन की इस जीत ने भरने का काम किया है लेकिन मजबूत दक्षिण अफ्रीका के सामने इसी लय को बनाए रखना निश्चित ही भारत के लिये किसी चुनौती की तरह ही है।
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में कप्तान धोनी ने नाबाद 92 रन की जबरदस्त पारी खेलकर अकेले दम पर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। लेकिन कप्तान धोनी के इस प्रदर्शन को छोड़ दें तो अभी भी टीम के अन्य खिलाड़ी कोई खास फार्म में नहीं दिख रहे हैं। ओपनिंग बल्लेबाजों में शिखर धवन और उपकप्तान विराट कोहली का बल्ला अभी भी सुप्त पड़ा है और यदि धोनी पिछले मैच में अंत तक मैच को न खींचते तो भारत 200 के पार भी नहीं पहुंच पाता। हालांकि गेंदबाजी में कुछ सुधार दिखा है और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लंबे समय बाद अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया और तीन विकेट निकाले। रन लुटाने और खराब प्रदर्शन के कारण निशाने पर आए अक्षर पटेल ने भी 3.90 के अच्छे इकोनोमी रेट से किफायती गेंदबाजी करते हुये 10 ओवर में 39 रन ही दिए और 3 विकेट हासिल किए।

Related Articles

Back to top button