आधी रात को शाहरूख के घर पहुंचे सलमान, गले मिलकर किया बर्थडे विश
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/11/salman-shahrukh.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान के बर्थडे पर दबंग सलमान खान उनके घर जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें शाहरूख खान ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की। पहली तस्वीर में शाहरूख खान ने लिखा, ‘मेरे जन्मदिन पर भाई मुझे सुल्तान के मूव्स सिखा रहे हैं’ इस तस्वीरे में दोनों रेसलर की तरह एक दूसरे से भिड़े हुए दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर में शाहरूख ने लिखा- प्रेम रतन धन पायो इससे पहले दिन में अपनी आने वाली फिल्म प्रेम रतन धन पायो के प्रमोशन में व्यस्त सलमान खान ने मीडिया से कहा, ”मैं उन्हें ऑल द बेस्ट कहना चाहता हूं। मैं उन्हें बेस्ट लाइफ, बेस्ट हेल्थ, पारिवारिक सफलता, सबसे अद्भुत जीवन, पूरे परिवार के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। उनके बच्चों से कहना चाहता हूं कि वो शाहरुख का नाम और भी आगे बढ़ाएं’ अब ‘किंग खान’ ने सलमान खान के बर्थडे विश पर बेहद ही क्यूट और शानदार रिप्लाई किया है। फैंस और मीडिया से बात करते हुए शाहरुख ने कहा, ‘मैं सलमान खान को बहुत प्यार करता हूं। वह ऐसे सितारे हैं (Stud) जिनपर लड़कियां मरती हैं। मैं चाहता हूं कि उनके बच्चे उनका नाम रोशन करें’