ज्ञान भंडार

वर्ल्ड इमोजी डे पर Apple ने लॉन्च किए नए इमोजी

हम हर दिन अपने स्मार्टफोन से जानें कितने ही इमोजी शेयर करते हैं. लेकिन आपको ये भी जानना चाहिए कि 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर ऐपल ने कुछ नए इमोजी पेश किए हैं. यानी ऐपल के यूजर्स अब अपने दोस्तों के बीच नए इमोजी के जरिए अपनी भावनाएं रख पाएंगे.

वर्ल्ड इमोजी डे पर Apple ने लॉन्च किए नए इमोजीसोमवार को दर्जनों नए कैरेक्टर्स रिलीज किए गए. इसमें सैंडविच, एक कोकोनट और एक माइंड ब्लोन फेस शामिल है. इसके अलावा इसमें ब्रेस्टफिडिंग मॉम और हेडस्कार्फ पहनी हुई महिला का भी इमोजी भी पेश किया गया है. पेश किए गए नए इमोजी की लिस्ट में इस बार नए जानवरों जैसे टी-रेक्स और जेब्रा को भी शामिल किया गया है.

वर्ल्ड इमोजी डे पर Apple ने लॉन्च किए नए इमोजीवर्ल्ड इमोजी डे के मौके पर फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने भी फेसबुक पर सबसे ज्यादा उपयोग किए गए इमोजी कि जानकारी अपने फेसबुक पर शेयर की है. इसमें फर्स्ट पोजिशन पर टीअर्स ऑफ जॉय फेस वाला इमोजी है.

Related Articles

Back to top button