उत्तराखंडराज्य

आपदा सें निपटने के लिए क्यूआरटी टीम गठित

नई टिहरी: मानसून अवधि के लिए जनपद के संवेदनशील स्थानों पर आपदा के दौरान तत्काल कार्यवाही के लिए क्यूआरटी (क्वीक रिसपॉन्स टीम) को जिलाधिकारी सोनिका ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला मुख्यालय से आपदा के दौरान प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल सहायता पंहुचाने में समय लगता है इन सारी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जिला मुख्यालय सहित पांच टीमों को सभी आवश्यक संसाधनों के साथ जीपीएस युक्त वाहनों को विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया, इन टीमों में तैनात सभी होमगार्द को पूर्व में राहत बचाव कार्य का पूरा प्रशिक्षण दिया जा चुका है ताकि कार्य करने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, ये टीमे हमेशा एलर्ट मोड में रहेगी ताकि सूचना मिलते ही प्रभावित क्षेत्र में पहुंचकर राहत बचाव कार्य को शुरु कर जानमाल की क्षति होने से बचाया जा सके, जिलाधिकारी ने कहा कि टीमों में तैनात कर्मी अपने उत्तर दायित्वों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतेंगे टीम के किसी भी सदस्य की अनुपस्थिति या लापरवाही की दशा में आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
जिला कार्यालय से तत्काल राहत कार्यो के लिए जिन टीमों को तहसील कण्डीसौड़, नरेन्द्रनगर, घनसाली, कीर्तिनगर व जिला मुख्यालय के लिए रवाना किया गया है उनमें होमगार्द के वाहन चालक सहित कुल 7 लोगों की टीम गठित कर भेजी गई है, ये टीमें आपदा के दौरान तैनात क्षेत्रों के आसपास किसी भी घटना स्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरु करेंगे इसका मुख्य उद्देश्य जनहानि को कम करना है, इन टीमों को दिये गये वाहनों पर जीपीएस को लैस किया गया है जिससे वाहन की सटीक लोकेशन के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डाॅ. शिव कुमार बरनवाल, एसडीएम नरेन्द्रनगर लक्ष्मीराज चौहान, सहायक अभियन्ता पुनर्वास राकेश थपलियाल, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button