टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

जेईई-मेन की आंसर की जारी, दो सवालों के दो-दो जवाब

exam-56fb977875fe9_lकोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन की आंसर की सोमवार को जारी कर दी गई। सीबीएसई द्वारा जारी आंसर की से कोटा के कोचिंग संस्थान संतुष्ट नजर आए।

आसंर की में दो सवाल ऐसे हैं जिनके दो-दो विकल्पों को उत्तर माना गया है। इसमें एक सवाल फिजिकल कैमेस्ट्री का है तथा दूसरा गणित में द्विपद प्रमेय का है। इसके अलावा तीन सवाल ऐसे थे, जिसमें कई संभावित उत्तर थे। 

इनमें भी बेस्ट पॉसिबल को उत्तर माना गया। कोचिंग संस्थान के विशेषज्ञ भी इससे संतुष्ट हैं।

जेईई-मेन की ऑफलाइन परीक्षा 3 अप्रेल को हुई थी। आंसर की जारी होने के बाद ओएमआर की आसंर शीट की स्केन कॉपी 18 से 22 अप्रेल के बीच उपलब्ध करवाई जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने 9 व 10 अप्रेल को ऑनलाइन परीक्षा दी थी, उन सभी को ई-मेल पर यह सामग्री भेजी गई है।

कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थी संशय की स्थिति में आवेदन कर सकता है। एक आपत्ति के लिए शुल्क 1000 रुपए रखा गया है। 22 अप्रेल शाम 5 बजे तक ये आपत्तियां ली जाएंगी।

इधर दावा भी

बंसल क्लासेज द्वारा जारी विज्ञप्ति में आंसर की जारी होने के बाद 100 प्रतिशत अंकों का दावा किया गया है। उन्होंने गुरुदासपुर के छात्र मनकरन सिंह के सभी उत्तर सही होने का दावा किया है।

 

Related Articles

Back to top button