आपस में गले मिले भारत-पाक सेना के जवान
जम्मू: जम्मू-कश्मीर में सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिल्कुल अलग सा नजारा देखने को मिला। बॉर्डर पर हिंदुस्तान-पाकिस्तान के जवान एक दूसरे से गले मिलते हुए दिखाई दिए। कुछ दिन पहले जिस बॉर्डर पर दोनों मुल्कों की तरफ बंदूकों और गोलों की गडग़ड़ाहटों से लोग थर्रा जाते थे वहां जवानों के बैंड से गीत-संगीत की आवाज गुजंती हुई दिखाई दी। फायरिंग के बजाय मिठाइयों और उपहारों का आदान-प्रदान किया गया। दोनों ओर अमन और शांति थी। दरअसल, गुरुवार को सूफी संत बाबा चमलियाल की दरगाह पर मेला लगा हुआ था जिस पर दोनों देशों की फोर्स मौजुद थी। दोनों ओर की जनता बाबा के निर्वाण के तीन सौ वर्ष बाद भी प्रेम और शांति का उनका पैगाम अपने नेताओं को दिया। कंटीले बाडों के आरपार लोगों ने बाबा की दरगाह में लगे विशाल मेले का लुत्फ उठाया। भारत और पाकिस्तान ने जीरो लाइन पर हर वर्ष जून के अंतिम गुरुवार को लगने वाले मेले के मौके पर मिठाइयों और दरगाह के लिए पारंपरिक चादरों का आदान-प्रदान किया।