नई दिल्ली : बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का मानना है कि भारत की राजनीतिक व्यवस्था में आज भी आपातकाल की आशंका है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भविष्य में नागरिक स्वतंत्रता के निलंबन की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा,’मौजूदा समय में लोकतंत्र को कुचलने वाली ताकतें मजबूत हैं।’ आडवाणी ने कहा कि यह आसानी से नहीं हो सकता लेकिन ये नहीं होगा, मैं यह नहीं कह पाऊंगा। ऐसा फिर से हो सकता है कि मौलिक आजादी में कटौती कर दी जाए। उन्होंने जर्मनी का उदाहरण देते हुए कहा कि जर्मनी में आपातकाल के बाद जब चुनाव हुआ था तो इसे लालू करने वाली पार्टी मुंह के बल गिरी और इसी बात ने आने वाले शासकों को डराया कि अगर इसे दोहराया गया तो मुंह की खानी पड़ेगी।