टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

पार्थ चटर्जी पर बोले सौगत रॉय- उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को बदनाम और शर्मिंदा किया

नई दिल्ली. जहां एक तरफ पार्थ चटर्जी के मुद्दे पर TMC और CM मामता कि मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. वहीं अब तृणमूल कांग्रेस के सांसद और वरिष्ठ नेता सौगत रॉय ने बीते शुक्रवार को कहा कि पूर्व मंत्री और बर्खास्त नेता पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) ने कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद पार्टी को ‘शर्मिंदा और बदनाम’ किया है।

निजी मीडिया से बात करते हुए सौगत रॉय ने कहा कि, ” मुझे ये तो नहीं पता कि पार्थ किसी साजिश का शिकार हुआ है या नहीं। लेकिन हाँ, उन्होंने हमें शर्मिंदा किया है और हमारी पार्टी का अपमान किया है। हम उनके और उनके सहयोगियों के लिए उचित सजा के साथ पूरी जांच चाहते हैं। हमने उनके खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें मंत्री पद से हटाने के अलावा सभी पदों से बर्खास्त किया है।”

गौरतलब है कि TMC ने पार्थ चटर्जी से उस समय दूरी बनानी शुरू कर दी थी जब उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवास से 21 करोड़ रुपये की नकद राशि बरामद हुई थी। मामले पर सौगत राय ने कहा, ” जो भी हुआ वह शर्म की बात है। मुझे उम्मीद है कि जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी। हमें नहीं पता था कि ऐसा कुछ हो रहा है। जब हमें इसकी जानकारी हुई तो हमने भी जरुरी कार्रवाई की। CM ममता बनर्जी ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है।”

BJP कर रही बकवास – रॉय

उधर सुवेंदु अधिकारी के इस आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निगरानी में कैश घोटाला हुआ, रॉय ने यह कहा कि, BJP नेता ‘बकवास’ करते हैं। CM ममता को इस बारे कोई जानकारी नहीं थी। हम सुवेंदु अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री को बदनाम करने के प्रयासों की निंदा करते हैं। ED इस मामले की जांच कर रही है।”

उधर इन सबके बीच, पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि, उन्हें एक साजिश में फंसाया जा रहा है। एक अन्य कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के साथ, जिसमें एजेंसी ने 50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। चटर्जी ने कहा, ‘मुझे इसमें बुरी तराह से फंसाया गया है, मैं साजिश का शिकार हुआ हूं।”

Related Articles

Back to top button