आप के खास लोग पहुंचे पंजाब
एजेंसी/ चंडीगढ़ : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के चुनावी दौरे पर हैं। वे पंजाब के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस मसले पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उन्होंने आशीष खेतान द्वारा माफी मांगे जाने के वीडियो को लेकर ट्विटर पर बात साझा की। आशीष खेतान की ओर से पंजाब में पार्टी के युवा घोषणा – पत्र की तुलना धार्मिक किताबों से करने के बाद आलोचना से घिरी आम आदमी पार्टी द्वारा यह कहा गया कि उन्होंने इस तरह की कोई तुलना नहीं की। दरअसल भाषाई परेशानी के चलते लोगों ने टिप्पणी का गलत अर्थ निकाल लिया।
पंजाब इकाई के संयोजक सुचा सिंह छोटेपुर ने इसे लेकर जो सफाई पेश की इसे लेकर उन्होंने कहा कि खेतान का उद्देश्य किसी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करना नहीं था। छोटेपुर द्वारा कहा गया कि दरअसल उन्होंने यह कहा था कि इस तरह का घोषणा पत्र उनके लिए श्री गुरू ग्रंथ साहिब और गीता के समान ही पवित्र है। मगर इसकी धार्मिक तुलना को भी उन्होंने सही नहीं बताया और इसे लेकर कहा कि यह सही नहीं होगा। उनका कहना था कि इस तरह के मसले को राजनीतिक पार्टियों की ओर से गलत रंग दिया गया।