नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने शनिवार को अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया और कहा कि उनकी पार्टी अपने वादे पूरे सकती है। सदर बाजार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे माकन ने कहा, ‘‘दिल्ली में कांग्रेस अपने वादे पूरे कर सकती है।’’ माकन ने कहा, ‘‘हम सिर्फ वास्तविक मुद्दे उठा रहे हैं। अन्य पार्टियों की तरह हम निम्न स्तरीय राजनीति नहीं कर रहे।’’ माकन ने मतदान के बाद संवाददाताओं से कहा, हम सरकार बनाने के लिए न तो आप को समर्थन देंगे और न उनसे समर्थन लेंगे। माकन ने कहा कि जनता को उन नेताओं के पक्ष में मतदान करना चाहिए जो दिल्ली की समस्याओं को दूर कर सकें। वहीं, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने संवाददाताओं से कहा कि इस चुनाव में नेता अपने घोषणा-पत्र में शामिल बातों के बारे में बहुत कम बोल रहे हैं। दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के दौड़ में होने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘समय बदल गया है। कांग्रेस मुकाबले में है।’’