यहां से हुई शुरुआत
ट्विंकल खन्ना ने जब ट्विटर को ज्वाइन किया था तो उन्होंने अपना पहला संदेश ही बेहद इंट्रेस्टिंग डाला था। वो था कि ‘कस्बे में आई नई लड़की। टिप्पणी और तांक-झांक की दुनिया में अपनी जगह तलाशने की कोशिश कर रही है।’ उनका ये ट्विट उस समय बहुत फेमस हुआ था। उसके बाद हाल ही में उनके कई ट्विट्स बेहद गजब के रहे।
जब पीएम ने की नोटबंदी की घोषणा
अब पीएम मोदी के नोटबंदी वाले कदम के वक्त के ट्विट को ही ले लीजिए। यहां पीएम ने 500 और 1000 के पुराने नोट को बंद कर 2000 का नया गुलाबी नोट बाजार में उतारा। वहां ट्विंकल खन्ना ने 2018 में इस तरह के नए नोट को कल्पना को अपने ट्विटर अकाउंट पर उतार दिया। आप भी देखिए, ट्विंकल खन्ना के हिसाब से कैसा होगा 2018 में आने वाला नया नोट, जिसपर बना होगा मिक्की माउस।
इतनी हो गईं पॉपुलर
ट्विटर पर अपने मजाकिया व्यवहार को लेकर ट्विंकल खन्ना इतनी ज्यादा पॉपुलर हुईं कि एक मैग्जीन ने उनको फनी गर्ल के तौर पर अपने कवर पेज पर जगह दी। ट्विंकल खन्ना ने उसे भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर कराया।