एजेंसी/ नई दिल्ली। महिलाओं से बदसलूकी और एक वरिष्ठ नागरिक को थप्पड़ मारने के आरोपी दिल्ली की आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश मोहनिया को पुलिस ने नाटकीय ढंग से हिरासत में ले लिया है।
विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों का जवाब देने के लिए शनिवार सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी। तमाम मीडिया वाले जमा हो गए थे। मोहनिया बोलने ही वाले थे कि करीब बीस की संख्या में पुलिस वाले घुसे और विधायक को उठाकर ले गए।
इस बीच मोहनिया ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारों पर दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी कर रही है।
महिलाओं से बदसलूकी का यह है मामला
बीते गुरुवार को मोहनिया के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। आरोप है कि पानी की किल्लत की शिकायत लेकर पहुंची इलाके की महिलाओं के साथ उन्होंने बदसलूकी की।
पानी की समस्या को लेकर महिलाएं विधायक दिनेश मोहनिया के दफ्तर के बाहर इकट्ठा हुई थीं। आरोप है कि इसी दौरान आप के कुछ कार्यकर्ताओं ने मोबाइल से वीडियो बना रहे कुछ लोगों को वीडियो बनाने से मना किया और महिलाओं से बदसलूकी की। कहा तो यहां तक जा रहा है कि कि मोहनिया ने खुद भी गाली दी, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।