दिल्ली

आप सरकार ने प्याज खरीद में अनियमितता के आरोप खारिज किया

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
manishनई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने प्याज की खरीद और सस्ती दर पर बिक्री के मामले में कथित अनियमितता की रिपोर्ट को आज खारिज कर दिया। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोपों को खारिज करते हुए संकेत दिया कि सरकार उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो उसे ‘बदनाम’ करने की कोशिश कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने आज जारी एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली सरकार के ध्यान में यह बात आयी है कि कुछ प्रिंट मीडिया में प्याज की खरीद कीमत के बारे में गलत, गुमराह और बदनाम करने वाली खबरें छपी हैं। इस रिपोर्ट को कुछ समाचार चैनलों ने भी दिखाया है।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘दिल्ली सरकार पुरजोर तरीके से इन रपटों को खारिज करती है और मीडिया के एक तबके द्वारा हताशा में लोगों के जेहन में में भ्रम पैदा करने के प्रयास की निंदा करती है।’’ इससे पहले, अपने निवास पर संवाददाता सम्मेलन में सिसोदिया ने दावा किया कि जब प्याज की कीमत आसामान छू रही थी, दिल्ली सरकार ने इसे सस्ती दर पर उपलब्ध कराने का प्रयास किया।

Related Articles

Back to top button