आम आदमी पार्टी से अलग हुए सुच्चा सिंह छोटेपुर ने आखिरकार अपनी नई पार्टी बना ही ली, जिसका नाम उन्होंने ‘अपना पंजाब’ रखा।
गौरतलब है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के सूबा कन्वीनर सुच्चा सिंह छोटेपुर ने औपचारिक तौर पर बीते दिन पार्टी को अलविदा कह दिया था। उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी नई सियासी पार्टी का एलान किया।
छोटेपुर गुट में इस बात पर सहमति थी कि नाम में पंजाब शब्द जरूर होना चाहिए। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही वह छोटेपुर ने पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी का भी एलान किया, जोकि पहले ही गठित हो चुकी थी।