आम्रपाली मामला : अगले 6 महीने में 11 हजार से ज्यादा लोगों को मिल जाएंगे फ्लैट
नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने आम्रपाली मामले में पिछले हफ्ते ऐतिहासिक फैसला सुनाया. आम्रपाली के 11,403 फ्लैट बायर्स को अगले 6 महीने में घर मिल सकते हैं. नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनबीसीसी) ने कोर्ट के आदेश के बाद आम्रपाली के प्रोजेक्ट को 3 कैटेगरी में बांटा है. ए कैटेगरी की अधिकतर परियोजनाएं नोएडा की हैं. इनमें लिफ्ट, एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), पुताई, लीकेज, फायर फाइटिंग सिस्टम आदि का काम ही बाकी है. बी कैटिगरी में 32,384 फ्लैट्स आएंगे. यहां काफी काम अधूरा है. यहां औपचारिकताएं पूरी करने में ही करीब 2 महीने लग जाएंगे. गौरतलब है कि सबसे खराब हालत सी कैटेगरी के प्रोजेक्ट की है. ग्रेटर नोएडा की 2 परियोजनाओं को इसमें रखा गया है. यहां अभी नींव स्तर का ही काम हुआ है. बी और सी कैटेगरी की परियोजनाओं को पूरा करने में सबसे ज्यादा वक्त लगेगा. बायर्स के वकील कुमार मिहिर ने बताया कि एनबीसीसी का दावा है काम शुरू होने के 3 साल के भीतर दोनों कैटेगरी के सभी फ्लैट्स का पजेशन दे दिया जाएगा. आम्रपाली मामले में 23 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने बिल्डर की जमीन की लीज डीड रद करने का आदेश दिया था. इससे एक तरफ अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने की राह दिखी है, वहीं दूसरी तरफ पूरे हो चुके प्रोजेक्ट की रजिस्ट्री का रास्ता खुला है. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कहा था कि सीसी (कंप्लीशन सर्टिफिकेट) दिया जाए. इससे फ्लैट में रहने वाले रजिस्ट्री करा सकेंगे.
बायर्स से बकाया लेकर प्रोजेक्ट पूरा कराने की बात कही गई है, लेकिन यह काफी कम है. नोएडा के 7 प्रोजेक्ट पूरे करने के लिए करीब 1328 करोड़ रुपये की जरूरत होगी. वहीं ग्रेटर नोएडा के 5 अधूरे प्रोजेक्ट पूरे कराने के लिए करीब 7741 करोड़ रुपये की जरूरत होगी. इसके अलावा एनबीसीसी का कमीशन 774.17 करोड़ रुपये होगा. एनबीसीसी 3624 करोड़ रुपये होम बायर्स से लेगी, 3152 करोड़ रुपये दूसरी कंपनियों को डायवर्ट किए गए. 152 रुपये करोड़ प्रोफेशनल फी के रूप में हुई फर्जी पेमेंट. 842.42 करोड़ रुपये मैटीरियल सप्लायरों को फर्जी पेमेंट. 14.94 करोड़ रुपये अघोषित कैश डिपॉजिट व जूलरी से 11320 करोड़ रुपये का फंड जुटाया जा सकता है विभिन्न मदों से 2658 करोड़ रुपये अनसोल्ड प्रॉपर्टी बेचकर जुटाए जा सकते हैं. कुछ अन्य मदों से भी करोड़ों रुपये जुटाने का दावा किया गया है.