एजेन्सी/ नई दिल्ली: वायुसेना ने सोमवार को कहा कि आयरन फीस्ट-2016 अभ्यास के दौरान स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस से प्रक्षेपित लेजर गाइडेड बम (एलजीबी) लक्ष्य पर निशाना लगाने से चूक गया था लेकिन वायुसेना ने इसे ‘विफलता’ कहने से इनकार किया।
शुक्रवार को वायु सेना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी सैन्य क्षमता का मुजाहिरा किया था और तब एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि तेजस ने लक्ष्य पर निशाना साधा।
एक अन्य मिराज लड़ाकू विमान भी खराब मौसम के कारण इस अभ्यास के दौरान निशाना नहीं भेद पाया। यह अभ्यास हर तीसरे साल किया जाता है।
उन्होंने इसे ‘‘असफलता’’ करार देने से इंकार करते हुए कहा कि प्रक्षेपास्त्रों का लक्ष्य को भेद देना बहुत सामान्य (नियमित) है। उन्होंने कहा कि प्रक्षेपास्त्रों की लक्ष्यों को भेदने की सटीकता अलग होती है और सामान्य तौर पर यह 90-93 प्रतिशत होती है।