राष्ट्रीय

आरके दत्ता करेंगे 2जी मामले की जांच का नेतृत्व

rk-duttaनई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय की ओर से सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच से अलग करने का निर्देश दिए जाने के बाद अब इस मामले की जांच का नेतत्व आरके दत्ता करेंगे। दत्ता सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक हैं। कर्नाटक कैडर के 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी रूपक कुमार दत्ता सीबीआई के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के प्रभारी हैं। सीबीआई सूत्रों का कहना है कि शुरुआत में यह स्पष्ट नहीं था कि रंजीत सिन्हा के बाद सीबीआई में नंबर दो अनिल सिन्हा (विशेष निदेशक) जांच की अगुवाई करेंगे या फिर एसीबी की कमान संभाल रहे दत्ता जांच का नेतृत्व करेंगे। सूत्रों ने कहा कि यह फैसला किया गया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार जांच का दल का नेतृत्व कर रहे व्यक्ति को 2जी मामले की जांच का प्रभार देना चाहिए। कुछ दिनों के भीतर सेवानिवृत्त होने जा रहे रंजीत सिन्हा को कल उस वक्त करारा झटका लगा जब देश की सबसे बड़ी अदालत ने उन्हें यह कहते हुए 2जी मामले की जांचे अलग कर दिया कि कुछ आरोपियों को बचाने को लेकर उनके खिलाफ लगाए गए आरोप प्रथम दष्टया विश्वसनीय दिखाई पड़ते हैं। उच्चतम न्यायालय ने इस मामले की जांच की कमान सिन्हा के बाद जांच दल में वरिष्ठतम अधिकारी को सौंप दी थी। एजेंसी

Related Articles

Back to top button