व्यापार

आरबीआई सरकार को सौंपेगी 30,659 करोड़ रुपये की अधिशेष राशि

नई दिल्ली (एजेंसी)। आरबीआई ने कहा है कि बैंकों के पास 30 जून 2017 तक 30,659 करोड़ की जो अधिशेष राषि है वह उसे सरकार को सौंप देगी। भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार सरकार को यह रकम देने का फैसला बैंक की केंद्रीय बोर्ड की बैठक में लिया गया। आरबीआई ने कहा कि केंद्रीय बोर्ड ने एक बैठक में सरकार को 306.59 अरब रुपये हस्तांतरित करने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक की आय में विदेशी और घरेलू स्रोतों से कमाई शामिल है, जिसमें प्रमुख योगदान ब्याज रसीदों का है, जिसके साथ विनिमय, कमीशन इत्यादि से अपेक्षाकृत छोटी मात्रा में होनेवाली आय भी शामिल है।

250 मुस्लिम छात्रों को किया हॉस्टल से बेदखल, मांग रहे हैं मदद

आरबीआई सरकार को सौंपेगी 30,659 करोड़ रुपये की अधिशेष राशि

गुजरात हाईकोर्ट ने भाजपा इस बड़े नेता को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम में यह कहा गया है कि उसमें परिभाषित आकस्मिकताओं और कोष निधि के लिए प्रावधान करने के बाद सर्वोच्च बैंक को बचा हुआ लाभ केंद्र सरकार को हस्तांतरित करना होगा। दो अगस्त हो हुई भारतीय रिजर्व बैंक ने मौद्रिक समीक्षा बैठक में ब्याज दरों में कटौती का एलान किया है। बैंक ने रेपो रेट में चौथाई फीसदी (0.25 फीसदी) की कटौती की गई है। अब रेपो रेट 6.25 फीसद से घटकर 6 फीसद पर आ गई है। वहीं रिवर्स रेपो में भी चौथाई फीसद की कटौती की गई है। रिवर्स रेपो 0.25 फीसद घटकर 5.75 फीसद हो गई है। जानकारी के लिए बता दें कि सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। गौरतलब है कि एमपीसी की अगली बैठक 3 और 4 अक्टूबर को होगी। आरबीआई का मानना है कि 18 से 24 महीनों में रिटेल इंफ्लेशन में एक फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Related Articles

Back to top button