स्पोर्ट्स

आरोन-सैमी और नटराजन के आने से बेहतर होगी टीम : सहवाग

इंदौर (एजेंसी)। किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिकेट संचालन प्रमुख वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि वरूण आरोन ओर डेरेन सैमी के आने से उनकी टीम बेहतर होगी। सहवाग ने कहा कि आरोन, नटराजन और सैमी जैसे नये खिलाड़ियों के आने से टीम में नये कौशल और उर्जा का संचार होगा।

इस शिविर में हमारी आक्रामक, साहसिक और बेपरवाह शैली की क्रिकेट को विकसित करने पर ध्यान दिया जाएगा।” किंग्स इलेवन का शिविर होल्कर स्टेडियम में शुरू होगा। सहवाग ने कहा, “हमने आईपीएल दस से काफी उम्मीदें लगा रखी है और क्रिकेट शिविर सफल सत्र की नींव होगा।” इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि पिछले साल के खिलाड़ियों को रिटेन करने से टीम का आपस में तालमेल कहीं बेहतर रहेगा। यह अच्छी बात है कि हम क्रिकेट शिविर के जरिये आईपीएल दस अभियान की शुरूआत कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button