आर्मी की फायरिंग में साथ छोड़ गया होनहार क्रिकेटर
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/04/Nayeem-Bhatt.jpg)
एजेन्सी/ जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आर्मी की गोली से क्रिकेटर नईम भट की मौत हो गई. हंदवाड़ा में सेना के एक जवान के कथित तौर पर छात्रा के साथ छेड़छाड़ के बाद उग्र भीड़ ने सेना के बंकर पर पथराव कर दिया था. इस दौरान सेना के बंकरों में आग लगाने की कोशिश की गई थी. सेना ने अपने बचाव में फायरिंग कर दी, जिसमें नईम और एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई. नईम के दोस्तों का दावा है कि वह तीन साल पहले अंडर-19 के नेशनल लेवल कैंप में भाग ले चुका है. अभी वह सरकारी डिग्री कॉलेज हंदवाड़ा से पढ़ाई कर रहा था.
नईम की मौत के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. इन तस्वीरों में नईम जम्मू-कश्मीर के ऑलराउंडर परवेज रसूल के साथ नेट अभ्यास करते दिख रहे है. नईम के दोस्त उसे उभरता हुआ क्रिकेटर बता रहे हैं. नईम का बड़ा भाई जम्मू-कश्मीर पुलिस में कार्यरत है. वहीं, नईम और दो अन्य लोगों की मौत के बाद हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनों धड़ों और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट समेत अलगाववादी संगठनों ने बुधवार को आम हड़ताल का आह्वान किया है. हालांकि, अब लड़की का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लड़की ने कहा है कि उसके साथ बदसलूकी करने वाला सेना का जवान नहीं था
मंगलवार का दिन जम्मू-कश्मीर के क्रिकेट जगत के लिए खुशियों और गम भरा रहा. सेना की गोली लगने के बाद घायल नईम की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, मंगलवार शाम को विराट कोहली की टीम आरसीबी के लिए खेलते हुए कश्मीर के ऑलराउंडर परवेज रसूल ने अपना दम दिखाया. उन्होंने मैच में अपनी पहली ही गेंद पर धाकड़ ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को आउट कर दिया.
2009 में जम्मू-कश्मीर टीम के कप्तान परवेज रसूल को भी बेंगलुरू पुलिस ने चिन्नास्वामी स्टेडियम पर विस्फोटक मिलने के बाद पूछताछ के लिये हिरासत में लिया था. बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी.
दो साल पहले जम्मू-कश्मीर की क्रिकेट टीम को जम्मू पुलिस ने देर रात को कथित रूप से जगाकर पूछताछ की. टीम जम्मू के होटल सैवॉय में हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए रुकी हुई थी. पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी की तलाश में होटल में छापा मारा था. इस दौरान खिलाड़ियों को रात एक बजे कथित तौर पर जगाकर पूछताछ की गई थी.