फीचर्डराजनीति

‘आवाज-ए पंजाब’ के चीफ होंगे छोटेपुर, सिद्धु बनेंगे सीएम कैंडिडेट

800x480_IMAGE57557456चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी के संयोजक पद से हटाए गए सुच्चा सिंह छोटेपुर अब ‘आवाज-ए-पंजाब’ के मुख्य संयोजक बन सकते है। माना जा रहा है कि बीजेपी से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिद्धू पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनेंगे। सूत्रों की मानें तो छोटेपुर ने एक मीटिंग के दौरान पार्टी चीफ बनने की इच्छा जताई थी, जिस पर सिद्धू ने हामी भर दी है। उधर, छोटेपुर को हटाए जाने के बाद केजरीवाल ने गुरप्रीत घुग्गी को पंजाब का संयोजक बनाया है।

अकाली दल छोडक़र आए एक नेता ने दोनों गुटों में रजामंदी बनाने का काम किया। परगट सिंह ने भी पुष्टि की कि छोटेपुर से बात चल रही है।

सिद्धू, परगट और बैंस बंधुओं का अपनी-अपनी सीटों को छोडक़र कहीं कोई असर नहीं है। जबकि, छोटेपुर के पास पूरे राज्य में संगठन का ढांचा है। इसीलिए सिद्धू उन्हें साथ लाना चाहते हैं।

छोटेपुर ने माना कि बैंस ब्रदर्स के साथ उनकी नजदीकियां रही हैं। उन्होंने ही बलविंदर सिंह बैंस को अकाली दल अमृतसर के यूथ विंग का अध्यक्ष बनाया था। छोटेपुर तब अकाली दल अमृतसर के अध्यक्ष थे।

Related Articles

Back to top button