उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगमिर्ज़ापुरराज्य

केनरा बैंक के लॉकर से करीब 20 किलो सोना फर्जी हस्ताक्षर कर निकालने का आरोप

मिर्जापुर, 06 अगस्त 2021, (अजय ओझा): मिर्जापुर की प्रमुख कार्पेट फर्म पारिवारिक विवाद के कारण सुर्खियों में है। एसपी सीटी संजय वर्मा ने बताया कि मामला स्वर्गीय नारायण शुक्ला के परिवार से जुड़ा है। लालडिग्गी निवासी मनोज शुक्ला की तहरीर पर बीते 27 जुलाई को बाजीराव कटरा स्थित केनरा बैंक के तत्कालीन मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और वादी के सगे भाई,के विरुद्ध 406 आईपीसी के तहत कटरा कोतवाली में मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है । मामला लॉकर से 15 -16 किलोग्राम सोना गायब होने का है। फर्जी हस्ताक्षर कर इसे निकालने का आरोप लगाया जा रहा है लेकिन फिलहाल यह सब जांच का विषय है।

मनोज शुक्ला नाम के व्यक्ति ने अपने सगे भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है।  मनोज शुक्ला का कहना है कि 18 से 20 किलोग्राम सोना और दस्तावेज बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से उनके पिता स्वर्गीय नारायण शुक्ल के फर्जी हस्ताक्षर के माध्यम से उनके भाई द्वारा लॉकर से निकाला गया है।

Related Articles

Back to top button