स्पोर्ट्स

आस्ट्रेलियन ओपन : शारापोवा ने दर्ज की सीधी जीत

SA1मेलबर्न । पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय रूस की टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने सीधी जीत दर्ज करते हुए वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। तीसरी वरीयता प्राप्त शारापोवा ने अमेरिकी खिलाड़ी बेथानी माटेक सैंड्स को एक घंटा 39 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3 6-4 से हरा दिया। शारापोवा ने 178 किलोमीटर प्रतिघंटा की सर्वाधिक तेजी से सर्व करते हुए सैंड्स के खिलाफ पांच एस और 29 विनर्स लगाए। दूसरे दौर में शारापोवा का मुकाबला इटली की कैरीन नैप से होगा। महिला एकल वर्ग में इससे पहले पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी ने मात्र 67 मिनट में स्पेन की लॉर्डेस डोमिंगेज लिनो को 6-० 6-2 से मात दे दी। 1०वीं वरीयता प्राप्त वोज्नियाकी ने बेहद आक्रामक रुख अपनाते हुए पहले सेट में लिनों को संभलने का भी मौका नहीं दिया और सिर्फ 25 मिनट में पहला सेट जीत लिया। अगले दौर में वोज्नियाकी अमेरिकी खिलाड़ी क्रिस्टीना मैकहेल का सामना करेंगी।

Related Articles

Back to top button