फीचर्ड

इंग्लैंड से पहले किसके नाम पर था वनडे में हाइएस्ट स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड?

800x480_IMAGE57364667नार्टिघम। कहते हैं क्रिकेट में अगर-मगर नहीं होता है.. यहां लास्ट बॉल पर खेल का गणित बदल जाता है और असंभव चीजें भी संभव हो जाती हैं और ऐसा ही हुआ मंगलवार को पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेले गये वन डे मैच में।

इंग्लैंड ने एकदिवसीय मैच में खड़ा किया सबसे बड़ा स्कोर, तोड़ा श्रीलंका का रिकॉर्ड

जहां अंग्रेजों ने पाकिस्तानी बॉलरों की ऐसी पिटाई की जिसकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता था।

आपको बता दें कि पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच वनडे इंटरनेशनल सीरीज में इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 444 रन बनाकर वनडे में अब तक का सर्वाधिक स्कोर का विश्व-रिकार्ड बना डाला है। इंग्लैंड ने अंतिम 10 ओवर में उसने 135 रन बना डाले। आपको बता दें कि इंग्लैंड से पहले श्रीलंका के नाम पर वनडे में हाइएस्ट स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड था।

आईये एक नजर डालते हैं वनडे क्रिकेट में अब तक के 8 सबसे बड़े स्कोर पर..श्रीलंका बनाम नीदरलैंड (2006): अभी तक सबसे अधिक रन बनाने का रिकार्ड श्रीलंका के नाम पर था, जिसने नीदरलैंड के खिलाफ 9 विकेट पर 443 रनों की पारी खेली थी।दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्ट इंडीज (2015): दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 विकेट पर 439 रनों की अनोखी पारी खेली थी।दक्षिण अफ्रीका बनाम आस्ट्रेलिया (2006): दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 438 रन बनाये थे।

Related Articles

Back to top button