राष्ट्रीय

इंजीनियरिंग कॉलेज में विस्फोट से एक बस ड्राइवर की मौत

tamil-nadu-college-explosion_650x400_81454752360दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ वेल्लूर: तमिलनाडु के वेल्लोर जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में विस्फोट से एक आदमी की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा नटरमपल्ली के भारतीदासन इंजानियरिंग कॉलेज में हुआ है। अभी तक पुलिस के सामने विस्फोट की वजह साफ नहीं हो पाई है और जांच जारी है। हादसे में कॉलेज के बस ड्राइवर की मौत हो गई है जिसका नाम कामराज बताया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना तब हुई जब दो माली कॉलेज के इलाके को साफ कर रहे थे। चश्मदीदों की मानें तो उन्होंने एक तेज़ आवाज़ सुनी और जांचकर्ताओं को शक है कि एक ‘ड्रोन नुमा’ चीज़ इस घटना के लिए जिम्मेदार है। इमारत की खिड़की के पल्ले और सात बसों की विंडशील्ड को नुकसान पहुंचा है। विस्फोट से मैदान में दो फीट गहरा गढ्ढा हो गया है। जिला एसपी सेंथिल कुमारी ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही स्थिति साफ हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button