स्पाइसजेट, इंडिगो, गोएयर और जेट एयरवेज जैसी विमानन कंपनियों ने 800 नए विमानों के आर्डर की तैयारी की है. इसमें से कुछ आर्डर दिए भी जा चुके हैं. इनमें बड़ी संख्या में छोटे विमान शामिल हैं. फिलहाल भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा 500 विमानों का परिचालन किया जा रहा है.
बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने कल और आज करीब 60 नए विमानों के लिए शुरआती करार किए हैं. उसकी प्रतिद्वंद्वी इंडिगो ने भी एयरबस को 430 विमानों के आर्डर दिए हैं.
ये आर्डर ए 320 नियो विमानों के लिए हैं जिनकी घोषणा 2011 और 2014 में की गई थी. जनवरी, 2017 में गोएयर ने 72 ए 320 नियो विमानों के ऑर्डर दिए थे, जबकि नवंबर, 2015 को पूर्ण सेवा एयरलाइन जेट एयरवेज ने 75 बोइंग 737 मैक्स आठ विमानों का आर्डर दिया था.
देखा जाए तो एविएशन सेक्टर में नई विमानों की खेप का सीधा कनेक्शन नई एविएशन पॉलिसी से जुड़ता है. एक ओर जहां नई पॉलिसी के तहत सरकार रीजनल कनेक्विटी को बढ़ावा देगी, वहीं वह 300 बंद पड़े एयरपोर्ट का इस्तेमाल भी शुरू करेगी, जाहिर है इसमें प्राइवेट एविएशन कंपनी को नये विमानों की जरूरत पड़ेगी और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलेगा.