टॉप न्यूज़
इंडियन बैंक ने शुरू की इंडपे मोबाइल एप सेवा
चेन्नई। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने मोबाइल एप्लीकेशन सेवा इंडपे शुरू की है। इससे बैंक ग्राहक कहीं से भी और कभी भी बैंक खातों का परिचालन कर सकेंंगे। चेन्नई के बैंक ने बयान में कहा कि इंडपे का परिचालन स्मार्टफोन के जरिये किया जा सकता है। यह एंड्रायड, विंडो तथा आईओएस मोबाइल परिचालन प्रणाली के अनुरूप है। इसके जरिये ग्राहक पूछताछ, मिनी स्टेटमेंट तथा किसी भी खाते में कोष अंतरण कर सकते हंै। इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी एम के जैन ने औपचारिक रूप से नई सेवा की शुरूआत की।