स्पोर्ट्स

इंडिया ओपन बैडमिंटन में साइना-सिंधु क्वार्टर फाइनल में, श्रीकांत बाहर

पी.वी.सिंधु और साइना नेहवाल ने इंडिया ओपन 2018 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली हैं. लेकिन पुरुष युगल में किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में ही हार कर बाहर हो गए हैं.

वहीं, ओलंपिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन ने चीनी युवा गाओ फांगजेई को हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की. यह टूर्नामेंट एचएसबीसी बीडब्ल्यूएस वर्ल्ड टूर 500 का हिस्सा है.

सिंधु ने महिला एकल वर्ग के मैच में बुल्गारिया की लिंडा जेटचिरि को 21-19, 21-15 से मात देते हुए अंतिम आठ में जगह बनाई जहां उनका सामना स्पेन की बीटरिज कोरालेस से होगा. बीटरिज ने भारत की ही रुतविका शिवानी को 21-17, 21-10 से मात दे क्वार्टर फाइनल का सफर तय किया.

एजेंसी के मुताबिक साइना ने डेनमार्क की लिने हेजमार्क काजेरसफेड्ट को 21-12, 21-11 से आसान मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में कदम रखा. क्वार्टर फाइनल में वह अमेरिका की बेईवेन झांग से भिड़ेंगी. झांग ने दूसरे दौर में भारत की मुग्धा आग्रे को 21-12, 21-16 से मात दी.

मारिन ने टूर्नामेंट के सबसे लंबे मैचों में से एक के बाद चाइना ओपन की उपविजेता को 15-21, 21-15, 21-11 से हराया. यह मैच एक घंटे 23 मिनट चला. क्वार्टर फाइनल में मारिन का सामना हांगकांग की चेयुंग नगान यी से होगा. नगान ने थाईलैंड की थामोलवान पूरप्रादुबसिल को 21-4, 21-7 से हराया.

वहीं पुरुष एकल वर्ग में श्रीकांत को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा है. श्रीकांत को मलेशिया के इश्कांडेर जुल्कारनेन ने 21-19, 21-17 से हराया.

Related Articles

Back to top button