राज्यस्पोर्ट्स

नहीं रहे पूर्व ओलंपियन फुटबॉल खिलाड़ी चंद्रशेखर

स्पोर्ट्स डेस्क : 1962 एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य रहे पूर्व ओलंपियन फुटबॉल खिलाड़ी ओ चंद्रशेखर का मंगलवार को यहां उनके आवास पर निधन हो गया. ये जानकारी उनके पारिवारिक सूत्रों ने दी. वो 85 साल के थे और उनके तीन बच्चे हैं. परिवार से जुड़े एक सूत्र ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि अपने खेल के दिनों में डिफेंडर की भूमिका निभाने वाले चंद्रशेखर कुछ टाइम से उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे.

उन्होंने कुछ टूर्नामेंटों में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी. वो 1962 जकार्ता एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने वाली टीम के अलावा 1960 रोम ओलंपिक में भाग लेने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे. त्रिशूर जिले के इरिंजालाकुडा का रहने वाले इस पूर्व खिलाड़ी ने 1958-1966 तक 25 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया.

उन्होंने 1959 में एशियाई कप क्वालीफायर्स में डेब्यू किया था. वो 1961 में मर्डेका कप में भाग लेने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने चंद्रशेखर के निधन पर शोक जाहिर किया है. उन्होंने घरेलू स्तर पर 1959-1965 तक संतोष ट्रॉफी में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया. जिसमें 1963 में टीम विजेता बनी.

वो 1958 से 1966 तक कैल्टेक्स क्लब और फिर 1967 से 1972 तक भारतीय स्टेट बैंक के लिए खेले. अपने शोक संदेश में एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने बोला कि, ये सुनकर दुख हुआ कि चंद्रशेखर नहीं रहे. वो अभी तक की सबसे सफल भारतीय टीमों में से एक का महत्वपूर्ण हिस्सा थे और भारत में खेल में उनका योगदान कभी भूला नहीं जाएगा.

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने बोला कि, चंद्रशेखर कई पीढ़ियों के लोगों के लिए एक प्रेरक व्यक्ति रहे हैं और अपने करियर के दौरान कई पुरस्कार जीते हैं. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना भेजता हूं.

Related Articles

Back to top button