राष्ट्रीय

इंद्राणी का दावा सही, शरीर पर मिले चोट के निशान

शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने भायखला जेल प्रशासन पर आरोप लगाया था कि वह मारपीट करते और उन्होंने उन्हें यौन शोषण की धमकी भी दी। इंद्राणी के इस आरोप के बाद जेजे अस्पताल में उनका मेडिकल जांच हुआ, जिसमें उनके शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। इंद्राणी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया था। इंद्राणी के वकील ने सीबीआई अदालत में एक अर्जी दायर कर आरोप लगाया कि जेल अधिकारियों और अधीक्षक ने इंद्राणी से गाली गलौज की और जेल में मौत के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए यौन शोषण करने की धमकी दी। विशेष सीबीआई न्यायाधीश ने कल कहा था कि इंद्राणी को पहले मेडिकल जांच के लिए ले जाया जाए और बाद में उसे शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने ले जाया जाए। इस आदेश के बाद इंद्राणी ने पहले जेजे अस्पताल में मेडिकल जांच कराया और उसके बाद नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में जाकर बायकुला जेल प्रशासन के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया है। इंद्राणी ने यह भी बताया कि उन्होंने महिला कैदी को कथित तौर पर पीटे जाते हुए देखा था। इंद्राणी कहा कि जब उन्होंने शेट्टे की मौत से पहले उसकी हालत के बारे में पूछा तो उन्हें बताया गया कि वह ठीक है।
हालांकि बाद में इंद्राणी को पता चला कि शेट्टे की मौत हो गई है। इंद्राणी ने कल सीबीआई अदालत को बताया कि शेट्टे की मौत का मामला दर्ज किए जाने के बाद उन्होंने जेल अधिकारियों को बताया कि वह इस मामले में गवाही देने के लिए तैयार हैं। प्रदर्शन वाले दिन के घटनाक्रमों को याद करते हुए इंद्राणी ने आरोप लगाया कि अधीक्षक ने जेल की लाइटें बंद करने के बाद लाठीचार्ज करने के आदेश दिए थे। इंद्राणी ने आरोप लगाया कि पुरुष अधिकारियों तक ने जेल में महिला कैदियों पर लाठीचार्ज किया। उन्होंने कहा, मुझे हाथ और पैर पर मारा गया। मैं मुश्किल से चल पा रही हूं। इंद्राणी ने आरोप लगाया कि अधीक्षक ने उनसे कहा कि तू गवाह बनने जा रही है़, तेरे को भी देख लेंगे। उसका कहना है कि अधीक्षक ने उसे धमकी देते हुए कहा, हम तेरे साथ भी वही करेंगे तो हमने शेट्टे के साथ किया था। महिला कैदी की मौत के हुए हिंसा मामले में जेल प्रशासन ने इंद्राणी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जेल में महिला कैदी की मौत के बाद जमकर हंगामा और तोड़फोड़ हुआ था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button